दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय खेल दिवस : खेल और फिटनेस को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा - राष्ट्रीय खेल दिवस

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेलों में उल्लेखनीय योगदान कर देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज भारतीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कामयाबी और उनके परिवारों, कोचों के साथ-साथ सहायक कर्मचारियों द्वारा दिए गए उल्‍लेखनीय सहयोग की सराहना की.

PM MODI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Aug 29, 2020, 3:26 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेलों में उल्लेखनीय योगदान कर देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार खेलों को लोकप्रिय बनाने और खेल प्रतिभाओं को आवश्‍यक सहयोग देने के लिए अथक प्रयास कर रही है.

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही दिग्गज भारतीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

'विभिन्न खेलों में किया भारत का प्रतिनिधित्व'
उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय खेल दिवस उन सभी अनुकरणीय खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का उत्‍सव मनाने का विशिष्‍ट दिन है, जिन्होंने विभिन्न खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इसके साथ ही हमारे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है. इन सभी खिलाड़ियों का तप और दृढ़ संकल्प निश्चित तौर पर उत्‍कृष्‍ट है.'

भारत में हॉकी का स्वर्णिम काल
मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके हॉकी स्टिक से जुड़ा विलक्षण जादू कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. उल्लेखनीय है कि ध्यानचंद को हॉकी का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है. गोल करने की उनमें कमाल की क्षमता थी. उनके खेलने के दौरान भारत ने हॉकी में तीन गोल्ड मेडल (1928, 1932 और 1936) ओलंपिक में जीते थे. यही वह समय था, जिसे भारत में हॉकी का स्वर्णिम काल कहा जाता है.

पढ़ें: नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिलाने के लिए प्रस्ताव पारित करेगी तेलंगाना सरकार

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कामयाबी
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कामयाबी में उनके परिवारों, कोचों और सहायक कर्मचारियों द्वारा दिए गए उल्‍लेखनीय सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि 'भारत सरकार विभिन्‍न खेलों को लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ भारत में खेल प्रतिभाओं को आवश्‍यक सहयोग देने के लिए भी अथक प्रयास कर रही है.'

व्यायाम के अनगिनत फायदे
मोदी ने इस अवसर पर खेल और फिटनेस व्यायाम के अनगिनत फायदे बताते हुए लोगों से इन्हें अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि 'मैं यह मंगल-कामना करता हूं कि सभी लोग प्रसन्‍न और स्वस्थ रहें.'

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए सभी खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दी और खेल को स्वास्थ्य के साथ जोड़कर आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया.

पढ़ें: प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए किया कृषि विश्वविद्यालय के भवन का उद्घाटन

हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद
नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि 'तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने वाले हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि और सभी खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.'

'सदैव किया भारत को गौरवान्वित'
उन्होंने कहा कि देश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, लगन और परिश्रम से सदैव भारत को गौरवान्वित किया है. 'राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मैं सभी खिलाड़ियों के विकास, सफलता और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.' आज ही के दिन 1905 में उनका जन्म हुआ था. 29 अगस्त को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details