नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष पटाखों से उपजे प्रदूषण और आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस बार ईको फ्रेंडली पटाखों को लॉन्च किया है. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने पटाखों को लॉन्च करते हुए कहा कि इससे पारम्परिक पटाखों की तुलना 30 प्रतिशत कम प्रदूषण होगा.
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान के शोधकर्ताओं ने इस पटाखे की खोज की है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईको फ्रेंडली पटाखे अब बाजार में उपलब्ध होंगे. इनमें कम आवाज वाले पटाखे, फुलझड़ी, पेंसिल चकरी और स्पार्कलर शामिल हैं.