दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस से निबटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार : डॉ. हर्षवर्धन - लोक सभा में कोरोना से निबटने को लेकर चर्चा

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की लोकसभा को जानकारी दी है. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
डॉ हर्ष वर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री

By

Published : Feb 10, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:26 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी लोकसभा में दी.

उन्होंने कहा, 'हमारे देश में कोरोना वायरस के तीन मामले केरल से सामने आए हैं. इन सभी मामलों में वुहान, चीन से यात्रा का इतिहास है. उन्हें अलग रखा गया है, और अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.'

लोकसभा में बोलते केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इस वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप से निबटने के लिए सरकार ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों द्वारा ठोस प्रयास करना जरूरी है. मैं खुद रोज घटना का निरिक्षण कर रहा हूं.'

उन्होंने बताया कि स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए एक मंत्री समूह का भी गठन हुआ है. अब तक 1818 उड़ानों और 1,97,192 नागरिकों-यात्रियों की जांच की जा चुकी है.

नेपाल में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार राज्यों की नेपाल से लगती सीमा पर जांच बढ़ा दी है.

पढ़ें- कोरोना वायरस : विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों का दल चीन रवाना

भारत ने हुबेई के चीन में कोरोना वायरस के फैलने के बाद से वुहान और उसके पास के शहरों से भारतीयों को वापस बुलाने की बात कही है.

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रीति सूदन ने स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की.

वहीं सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव ने कोरोन वायरस और सभी संभावित संक्रमणों को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में सभी राज्य स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details