नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी लोकसभा में दी.
उन्होंने कहा, 'हमारे देश में कोरोना वायरस के तीन मामले केरल से सामने आए हैं. इन सभी मामलों में वुहान, चीन से यात्रा का इतिहास है. उन्हें अलग रखा गया है, और अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इस वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप से निबटने के लिए सरकार ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों द्वारा ठोस प्रयास करना जरूरी है. मैं खुद रोज घटना का निरिक्षण कर रहा हूं.'
उन्होंने बताया कि स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए एक मंत्री समूह का भी गठन हुआ है. अब तक 1818 उड़ानों और 1,97,192 नागरिकों-यात्रियों की जांच की जा चुकी है.