नई दिल्ली : कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आर्थिक विकास पूरी तरह थमने की स्थिति में पहुंच गया है.
कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमारी अर्थव्यस्था थमने की स्थिति में पहुंच रही है. इस स्थिति में निवेश बंद हो जाएगा. आगे यह स्थिति और खराब होने वाली है. उपभोग में जो गिरावट हो रही है, यह बहुत चिंता का विषय है.'
सुप्रिया ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में प्रत्यक्ष कर संग्रह में कमी आई है. इसकी वजह यह है कि लोगों की आमदनी में कमी आई है और लोग कर अदा नहीं कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में सरकार का राजकोषीय बढ़ने का खतरा है. इसका मतलब यह है कि महंगाई बढ़ेगी और रेटिंग एजेंसियां भारत की रेटिंग कम कर देंगी.