नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने स्वीकार किया है कि भारत सामुदायिक प्रसारण के चरण में है. हालांकि, यह केवल कुछ जिलों और राज्यों तक ही सीमित है.
स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान की पृष्ठभूमि को लेकर आया है कि राज्य में कोविड का सामुदायिक प्रसारण शुरू हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने यह बयान उनके साप्ताहिक वेबिनार संडे संवाद के दौरान किए गए एक सवाल के जवाब में आया.
संडे संवाद में हर्षवर्धन से सवाल पूछा गया था कि ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में सामुदायिक प्रसारण के उदाहरण हैं, क्या अन्य राज्यों में भी सामुदायिक प्रसारण है?
इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में सामुदायिक प्रसारण होने की उम्मीद है. हालांकि, यह पूरे देश में नहीं हो रहा है. यह कुछ राज्यों या जिलों तक ही सीमित है.
बता दें कि सरकार द्वारा सामुदायिक प्रसारण स्वीकारने की बात महीनों बाद सामने आई है.