दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कम सुरक्षा मानकों वाली गाड़ियों की बिक्री हो बंद : सरकार

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कम सुरक्षा मानकों वाली गाड़ियां बेची जा रही हैं, जिस पर सरकार ने चिंता जताई है. सरकार ने वाहन विनिर्माताओं से कमतर सुरक्षा मानकों वाले वाहनों की बिक्री रोकने को कहा है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Feb 9, 2021, 3:38 PM IST

cars
cars

नई दिल्ली :केंद्रसरकार ने मंगलवार को उन रिपोर्ट पर चिंता जताई कि भारत में ऑटोमोबाइल विनिर्माता जनबूझकर कमतर सुरक्षा मानकों वाले वाहनों को बेच रहे हैं और इसे तत्काल बंद करने के लिए कहा.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव गिरधर अरमने ने ऑटो विनिर्माताओं के संगठन सिआम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सिर्फ कुछ विनिर्माताओं ने ही वाहन सुरक्षा रेटिंग प्रणाली को अपनाया है और वे भी केवल अपने महंगे मॉडलों के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं.

उन्होंने कहा, मैं कुछ समाचारों से बेहद विचलित हूं कि भारत में ऑटो विनिर्माता जानबूझकर सुरक्षा मानकों को कम रखते हैं. इस चलन को बंद करने की जरूरत है.

पढ़ें :-मजबूत मांग से दिसंबर माह में वाहनों की बिक्री सरपट दौड़ी

अरमने ने कहा कि वाहन विनिर्माता सड़क सुरक्षा में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और भारत में उन्हें सबसे अच्छी गुणवत्ता के वाहन की पेशकश में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सभी विनिर्माताओं को अपने सभी वाहनों के लिए सुरक्षा रेटिंग देनी जरूरी है, ताकि उपभोक्ताओं को यह पता चल सके कि वे क्या खरीद रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details