जयपुर :राजस्थान में कुछ दिनों पहले जिस तरीके से कांग्रेस की गुटबाजी की खबरें सामने आ रही थी, तो अब वहीं हालात राजस्थान में भाजपा के भी बन गए हैं. जिस तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजस्थान भाजपा के नेताओं के बीच गुटबाजी की खबरें आ रही हैं. भाजपा में गुटबाजी को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को जब भाजपा गिराना चाह रही थी और इसके लिए लगातार षड्यंत्र कर रही थी, उसी कारण से भाजपा को राजस्थान की जनता की बद्दुआ लगी है.
डोटासरा ने कहा कि यही कारण है कि भाजपा में गुटबाजी के हालात बन गए हैं. जनता ने तब भी कहा था कि आप लोग अपना घर संभालो दूसरों के घर में क्यों पत्थर फेंक रहे हो, अब जो यह स्थितियां बनी हैं वह जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयास के चलते हुई हैं. डोटासरा ने कहा कि कल दिल्ली में बुलाकर भाजपा के नेताओं से पूछा गया कि भाजपा टूट रही है आप लोग क्या कर रहे हो. लेकिन जो लोग दिल्ली गए थे वह सभी नेता खुद ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार को लेकर उम्मीदवार, उम्मीदवार खेल रहे हैं, वह क्या स्थितियां ठीक करेंगे.
अजय माकन बोले भाजपा बिखर रही है
वहीं भाजपा की गुटबाजी पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अजय माकन ने कहा कि भाजपा राजस्थान में पूरी तरीके से गुटबाजी में बंटी हुई है और यह बीमारी भाजपा में राजस्थान में पुरानी बीमारी है. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले भाजपा ने राजस्थान में अपने पूरे शासन बल और धन बल का उपयोग करके कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास किया था. उस समय भाजपा की सोच थी कि जिस तरीके से उन्होंने मध्यप्रदेश, गोवा, कर्नाटक, मणिपुर में तोड़फोड़ करने में कामयाबी पाई, उसी तरीके से वह राजस्थान में भी कामयाब हो जाएंगे. लेकिन राजस्थान में सभी चुने हुए कांग्रेस के विधायकों की वजह से और राजस्थान की जनता में फैले आक्रोश के चलते भाजपा राजस्थान में सफल नहीं हो पाई.
माकन ने कहा कि जब भाजपा राजस्थान में वह तोड़फोड़ करने में सफल नहीं हो पाई तो अब भाजपा बिखर रही है. यह एक एक्शन का ही रिएक्शन है, जिसके कारण भाजपा खुद कमजोर हो गई है. अजय माकन ने कहा कि मैं 35 दिन राजस्थान के कांग्रेस विधायकों के साथ मौजूद रहा और कांग्रेस के विधायक कांग्रेस से अलग नहीं हुए, जबकि इसके लिए उनको भाजपा की ओर से कई तरीके के प्रलोभन दिए गए लेकिन भाजपा एक भी विधायक को नहीं तोड़ पाई, जिसका श्रेय कांग्रेस विधायकों को जाता है.