कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि पुलिस और प्रशासन को राजनीतिक रूप से तटस्थ रहना चाहिए और चेतावनी दी कि इस मार्ग से हटना गंभीर परिणामों का संकेत है. फिलहाल दार्जिलिंग में ठहरे धनखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से प्रेरित लोक सेवकों पर उनकी चेतावनी आंशिक रूप से ही असरदार रही है, क्योंकि कुछ अब भी अवज्ञाकारी हैं तथा वे यह समझ नहीं रहे हैं कि ऐसे गलत आचरण के करियर के हिसाब से गंभीर एवं आपराधिक परिणाम होते हैं.
ट्वीट करते हुए साधा निशाना
उन्होंने लोक सेवकों को चेताया कि राजनीतिक झुकाव अवैध एवं आपराधिक रूप से गलत है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सत्ता के गलियारे से संविधानेत्तर एवं अवैध घुसपैठयों को बाहर निकालने का यही वक्त है. उन्होंने ट्वीट किया कि राजनीतिक रूप से प्रेरित जनसेवकों पर मेरे अलर्ट आंशिक रूप से ही असरकारी रहे हैं, क्योंकि कुछ अब भी अवज्ञाकारी हैं तथा वे यह समझ नहीं रहे हैं कि ऐसे बुरे बर्ताव के गंभीर करियर एवं आपराधिक परिणाम होते हैं. उन्हें यह समझना चाहिए कि आप भले ही कितने ही ऊंचे क्यों न हों, कानून आप से भी ऊपर होता है. इसलिए तौर-तरीके बदल लीजिए.