हैदराबाद : तेलंगाना की राज्यपाल डॉक्टर तमिलिसई सौंदराराजन ने कहा कि वह राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों के बावजूद इस बीमारी के बढ़ते मामलों से चिंतित हैं. राज्यपाल ने ट्वीट किया, 'एक दिन में 199 मामलों के साथ बड़ी छलांग. दो पीजी मेडिकोस और पुलिस सहित अन्य फ्रंटलाइन वारियर्स साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ आक्रमकता से लड़ रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाने की जरूरत है.'
हालांकि उन्होंने आगे कहा कि एक दिन में इतने ज्यादा मामलों से घबराने की जररूत नहीं है, लेकिन यह सावधान रहने की चेतावनी है. लॉकडाउन प्रतिबंधों में राहत देने का मतलब सुरक्षा एहतियात में ढील देना नहीं है. खुशकिस्मती से हम लोग अनलॉक 1 की ओर बढ़ रहे हैं और लॉकडाउन 5 की ओर नहीं.'
तेलंगाना में 24 घंटे (रविवार शाम 5 बजे तक) में 199 मामले सामने आने के बाद राज्यपाल ने ट्वीट किया.