दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र सरकार किसानों को तनाव मुक्त और कर्ज मुक्त बनाने की कोशिश कर रही है : राज्यपाल - महाराष्ट्र किसान

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रविवार को कहा कि कृषि राज्य की अर्थव्यवस्था की नींव है इसलिए सरकार किसानों को 'तनाव मुक्त और कर्ज मुक्त' बनाने की कोशिश कर रही है.

etvbharat
भगत सिंह कोश्यारी ( फाइल फोटो)

By

Published : Jan 26, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:24 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रविवार को कहा कि कृषि राज्य की अर्थव्यवस्था की नींव है इसलिए सरकार किसानों को 'तनाव मुक्त और कर्ज मुक्त' बनाने की कोशिश कर रही है.

मुंबई के शिवाजी पार्क में मराठी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र औद्योगिक रूप से उन्नत राज्य है और सरकार उद्योगों के समक्ष आने वाली समस्याओं को हल करने में प्राथमिकता देगी.

कोश्यारी ने यह भी कहा कि राज्य ने पिछले 60 वर्षों में खेती, शिक्षा और रोजगार में उल्लेखनीय प्रगति की है और सरकार का उद्देश्य उद्यमियों के योगदान के जरिए इन सभी क्षेत्रों में मूल सुधार लाना है.

उन्होंने 175 वर्ष पूरे करने के लिए मराठी थिएटर आंदोलन की प्रशंसा की और घोषणा की कि इसके गौरवपूर्ण इतिहास का जश्न मनाने के लिए मुंबई में एक संग्रहालय की स्थापना की जाएगी.

राज्यपाल ने कहा, 'कृषि राज्य की अर्थव्यवस्था की नींव है और प्रगति तभी होगी जब किसान खुश और सक्षम होंगे.'

ये भी पढ़ें- गोवा एकमात्र ऐसा राज्य, जहां समान नागरिक संहिता है : सत्यपाल मलिक

उन्होंने कहा, 'सरकार उन्हें तनाव मुक्त और कर्ज मुक्त बनाने की कोशिश कर रही है. राज्य में फसल बीमा योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन आवश्यक है. राज्य ने इस पर पहले ही मंत्रिमंडल की उप समिति बनाई है.'

कोश्यारी ने कहा कि राज्य सरकार मुंबई के तट पर छत्रपति शिवाजी महाराज और दादर के इंदु मिल परिसर में बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारकों पर काम तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 2:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details