श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि, पिछले साल हुए बदलाव के बाद जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य होने और विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है. उन्होंने शांति, प्रगति और सामाजिक सद्भाव को बदले परिप्रक्ष्य का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया.
यहां शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में सिन्हा ने कहा कि, 'ये बहुत दुख की बात है कि सांस्कृतिक समन्वयवाद की विरासत पर संप्रदायवाद का ग्रहण लग गया. हम फिर से इस विमर्श को बदलना चाहते हैं. हम विकास, शांति, प्रगति और सामाजिक सद्भाव को जम्मू कश्मीर के विमर्श का अटूट हिस्सा बनाना चाहते हैं.'
'युवाओं से देश की प्रगति'
उन्होंने आगे कहा कि, सरकार जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए विकास, कल्याण और सामाजिक बदलाव के लिए एक बेहतर विकल्प मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने युवाओं से देश की प्रगति में हिस्सेदार बनने का आह्वान किया.
एक नये युग की शुरुआत
उपराज्यपाल ने पिछले साल अगस्त में अनुच्छेद 370 और 35-ए के प्रावधानों को निरस्त किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि, '2019 में संवैधानिक बदलाव को लागू करने के बाद केंद्र सरकार ने एक या दो नहीं बल्कि क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए 50 ऐतिहासिक फैसले किए. पिछले साल के बदलाव के कारण हालात सामान्य बनने और विकास के एक नये युग की शुरुआत हुई है. एक नई यात्रा शुरू हुई है.'