कोहिमा : नगालैंड की राजधानी कोहिमा में रविवार को आयोजित 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्य की विविध संस्कृति और परम्पराओं की झलक देखने को मिली.
राज्यपाल आर. एन. रवि ने इस अवसर पर झंडा फहराया और 20 टुकड़ियों का निरीक्षण किया.
राज्यपाल ने शनिवार को कहा था कि 'कुछ हथियारबंद लोगों' ने नगालैंड की ऐतिहासिक वास्तविकता और इसके विशिष्ट संवैधानिक दर्जे को कम करने की कोशिश की है.
उन्होंने यह भी कहा, 'हथियार के दम पर ताकत का प्रदर्शन एक नाकाम विचारधारा साबित हुई है.'
सिविल सेक्रेटेरिएट प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंगामी, रेंगमा, खिमनियुंगन और पोचुरी समूहों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया.
राज्यपाल रवि ने चार पुलिसकर्मियों को ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता का पदक’ और नौ लोगों को ‘राज्यपाल का प्रशस्ति प्रमाण पत्र’ प्रदान किया.
पढ़ें : गुजरात : द्वारका में गोताखोर ने अनोखे अंदाज में दी तिरंगे को सलामी
राज्य के अन्य जिलों में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम भी शांतिपूर्ण रहे.
न्यायमूर्ति एवं कानून मंत्री सी एम चांग ने दीमापुर में एक कार्यक्रम में कहा, 'भारत सरकार की सभी नगा राजनीतिक संगठनों के साथ बातचीत सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई और अब हमलोग जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं.'