दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता के 'आउटसाइडर' वाले बयान पर भड़के राज्यपाल, बताया 'असंवैधानिक संस्कृति'

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर टिप्पणी की है. उन्होंने बिना ममता बनर्जी का नाम लिए उनसे संविधान पढ़ने की अपील की.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

By

Published : Dec 21, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 8:45 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लगभग 4-5 माह बाकी हैं. इसी बीच बयानों का दौर लगातार जारी है. ताजा घटनाक्रम में ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल के बाहर के लोगों के संदर्भ में दिए गए बयान पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी है.

संविधान पढ़ने की अपील.

जगदीप धनखड़ ने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आता कि किस विवेक और परिप्रेक्ष्य के आधार पर, हमारे देश के किसी अन्य क्षेत्र का व्यक्ति, जिसे 'आउटसाइडर' कहा जाता है.

धनखड़ ने तल्ख लहजे में कहा कि यह संस्कृति असंवैधानिक है. उन्होंने ममता का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई ऐसा कहता है तो मैं उनसे भारतीय संविधान को पढ़ने का अनुरोध करूंगा.

राज्यपाल ने आगे कहा कि शुभेंदु अधिकारी सीएम के सहयोगी के रूप में लंबे समय से सरकार का हिस्सा रहे हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मुझे इस तरह एक पत्र लिखेंगे. यह चिंता की बात है कि लोकतंत्र में कोई भी राजनीतिक फैसलों के कारण खतरा महसूस करे.

Last Updated : Dec 21, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details