कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लगभग 4-5 माह बाकी हैं. इसी बीच बयानों का दौर लगातार जारी है. ताजा घटनाक्रम में ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल के बाहर के लोगों के संदर्भ में दिए गए बयान पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी है.
जगदीप धनखड़ ने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आता कि किस विवेक और परिप्रेक्ष्य के आधार पर, हमारे देश के किसी अन्य क्षेत्र का व्यक्ति, जिसे 'आउटसाइडर' कहा जाता है.
धनखड़ ने तल्ख लहजे में कहा कि यह संस्कृति असंवैधानिक है. उन्होंने ममता का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई ऐसा कहता है तो मैं उनसे भारतीय संविधान को पढ़ने का अनुरोध करूंगा.
राज्यपाल ने आगे कहा कि शुभेंदु अधिकारी सीएम के सहयोगी के रूप में लंबे समय से सरकार का हिस्सा रहे हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मुझे इस तरह एक पत्र लिखेंगे. यह चिंता की बात है कि लोकतंत्र में कोई भी राजनीतिक फैसलों के कारण खतरा महसूस करे.