दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिलीगुड़ी पहुंचे बंगाल के राज्यपाल, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल - गवर्नर जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. राज्यपाल धनखड़ रविवार से एक महीने लंबी दार्जिलिंग यात्रा पर हैं. सिलीगुड़ी पहुंचने पर उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा का मकसद जमीनी वास्तविकताओं को जानना है.

गवर्नर जगदीप धनखड़
गवर्नर जगदीप धनखड़

By

Published : Nov 1, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 6:37 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि राज्य के लोग केंद्र और तृणमूल कांग्रेस सरकार के बीच एक ऐसी लड़ाई की कीमत अदा कर रहे हैं, जिसे टाला जा सकता है.

एक महीने लंबी दार्जिलिंग यात्रा पर सिलीगुड़ी पहुंचे धनखड़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बंगाल की बिगड़ रही कानून व्यवस्था के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विकास के दो पहिये हैं और लोगों की मदद के लिए सहयोगात्मक संघवाद और संयुक्त कार्रवाई के साथ काम किया जाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उठाए गंभीर सवाल

उन्होंने कहा, 'महामारी ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य ढांचे की पोल खोल दी है. अगर सरकार आयुष्मान भारत योजना को अपनाती तो अच्छा होता. दुर्भाग्यवाश, राज्य के लोग दूरदर्शिता की कमी और टाले जा सकने वाले टकराव की कीमत चुका रहे हैं.'

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने देश में प्रत्येक किसान के खाते में सीधे 12,000 रुपये की राशि भेजी, लेकिन राज्य के लोग इस लाभ से वंचित रहे.

धनखड़ ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध की भी निंदा की.

बता दें कि पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनने के बाद से ही धनखड़ का राज्य की ममता बनर्जी सरकार के साथ टकराव जारी है.

राज्यपाल धनखड़ रविवार से एक महीने लंबी दार्जिलिंग यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा का मकसद जमीनी वास्तविकताओं को जानना है.

पढ़ें-कांग्रेस भाजपा का 'लाइट' वर्जन बनी, तो 'जीरो' हो जाएगी : थरूर

राज्यपाल की दार्जिलिंग की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी एनडीए से अपना समर्थन वापस लेगी. गुरुंग ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है.

गुरुंग हत्या और यूएपीए के तहत अपराध के आरोपों में तीन साल तक फरार रहने के बाद हाल ही में नाटकीय रूप से कोलकाता में नजर आए थे.

धनखड़ ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि कानून का भगोड़ा, समाज के लिए भी भगोड़ा ही है.

बता दें कि राज्यपाल का पद संभालने के बाद से ही पिछले एक साल से ज्यादा समय से धनखड़ का ममता सरकार के साथ विभिन्न मुद्दों पर लगातार टकराव चल रहा है.

राज्यपाल ने इसी हफ्ते गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी और राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी.

Last Updated : Nov 2, 2020, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details