दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : बीजेपी के इनकार के बाद राज्यपाल ने शिवसेना को दिया सरकार बनाने का न्यौता - राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर उठापटक तेज हो गयी है. इस क्रम में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी के इनकार के बाद रविवार की रात शिवसेना को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.

उद्धव ठाकरे

By

Published : Nov 10, 2019, 8:22 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 9:33 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में सरकार बनाने के लिए रविवार को शिवसेना को आमंत्रित किया. कोश्यारी ने भाजपा के इनकार के बाद विधानसभा चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी शिवसेना को यह न्यौता दिया.

राजभवन के एक अधिकारी के मुताबिक अब शिवसेना को सोमवार (11 नवम्बर) शाम 7.30 बजे तक इस बाबत राज्यपाल को सूचित करना होगा

बता दें कि 288 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन के दो सहयोगी दलों - भाजपा के 105 और शिवसेना के 56 विधायक हैं, वहीं, प्रमुख विपक्षी दलों - कांग्रेस और एनसीपी ने क्रमशः 44 और 54 सीटें जीतीं हैं जबकि सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की आवश्यकता है.

पढ़ें - विधायकों से मिलने होटल पहुंचे उद्धव, राउत बोले- हम सरकार बनाने का जिम्मा लेने को तैयार

गौरतलब है कि राज्यपाल ने राज्य में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. हालांकि, भाजपा के पास सबसे अधिक विधायक हैं, लेकिन सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत नहीं है. इसलिए बीजेपी इस दौड़ से पीछे हट गयी.

पढ़ें - महाराष्ट्र : बीजेपी का सरकार बनाने से इनकार, शिवसेना पर जनादेश के अनादर का आरोप

इसके साथ ही अब सबकी नजरें शिवसेना के पर जा टिकी हैं, जिसने संकेत दिया है कि वह सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी में तालमेल बैठा सकती है.

इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने 170 विधायकों के समर्थन का दावा किया था.

Last Updated : Nov 10, 2019, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details