कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से समय निकालने और उनसे भेंट करने का आग्रह किया. धनखड़ ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर ममता बनर्जी से जानकारी मांगी है.
राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'कानून और व्यवस्था में गिरावट की व्यापकता को देखते हुए मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया है कि वह मुझे संक्षिप्त जानकारी दें.' उन्होंने राज्य में विपक्षी नेताओं पर हमलों की निंदा की और पुलिस की भूमिका की आलोचना की.
धनखड़ ने कहा कि राजनीतिक नेताओं और विपक्षी सांसदों और विधायकों को राजनीतिक कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने वाले पक्षतापपूर्ण पुलिस द्वारा सार्वजनिक रूप से शिकार किया जा रहा है. लोकतंत्र में इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है.
उन्होंने कहा 'राज्य के राज्यपाल के रूप में मैं बेहद चिंतित हूं. मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह आगे आएं और मेरे साथ बैठक करें. मुझे उम्मीद है कि वह इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी.'
राज्यपाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तापस रॉय ने धनखड़ पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब भारत के छह अन्य राज्य टिड्डियों के झुंड के हमलों की कोशिश कर रहे हैं, हम राज्य के राज्यपाल के साथ उलझे हुए हैं.
पढ़ें -पश्चिम बंगाल में राम राज्य नहीं बल्कि रावण राज्य : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह
तापस रॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए पहली प्राथमिकता कोविड-19 की रोकथाम के लिए समुचित प्रबंधन और लोगों के जीवन को बचाना है. उन्होंने ममता सरकार पर धनखड़ द्वारा खड़े किए जा रहे सवालों को लेकर कहा, 'वह हर दिन राज्य सरकार की भूमिका पर प्रेस वार्ता कर हमले कर रहे हैं.'