नई दिल्ली : ब्राह्मण समाज सेवा समिति की ओर नोएडा सेक्टर-27 में आयोजित एक गोष्टी में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल ने युवाओं के कौशल विकास और महिला सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखी.
'महिला सुरक्षा के लिए समाज की भागीदारी जरूरी'
गर्वनर बीडी मिश्रा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए समाज की भागीदारी जरूरी है. समाज की भागीदारी से ही महिलाएं सुरक्षित होंगी. जहां महिलाएं सुरक्षित होती हैं वहीं विकास होता है.
'युवाओं के लिए कौशल विकास अहम'
राज्यपाल ने कहा कि युवाओं के लिए कौशल विकास काफी अहम है. समाज में आस-पास अगर कोई गरीब परिवार का बच्चा आपको दिखे तो आप पढ़ाई में उसकी मदद करें ताकि शिक्षित होने के बाद बच्चा देश और समाज दोनों के विकास में योगदान दे सके.