नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने तीसरे दौर के एयरपोर्ट निजीकरण की तैयारियां शुरू कर दी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ऐसे एयरपोर्ट्स की पहचान शुरू कर दी है, जिन्हें निजी कंपनियों को सौंपा जा सकता है. चुनी जाने वाली कंपनियों को ये एयरपोर्ट 50 साल के लिए दिए जाएंगे. निजीकरण की प्रकिया अप्रैल 2021 से शुरू होने की उम्मीद है. इस बार निजीकरण के लिए नुकसान के साथ ही फायदे में रहने वाले एयरपोर्ट के लिए भी बोली लगाई जाएगी.
मुनाफे और घाटे में रहने वाले हवाई अड्डे खरीदे जाएंगे
इस बारे में नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने गुरुवार को बताया कि तीसरे चरण में छह से दस हवाई अड्डों का निजीकरण किया जा सकता है. सरकार इस बार मुनाफे वाले हवाई अड्डों और घाटे में रहने वाले हवाई अड्डों को खरीदेगी. निजीकरण से यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं बढ़ेंगी.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इस साल अप्रैल से लगभग दस हवाई अड्डों के निजीकरण की प्रक्रिया का तीसरा चरण शुरू करेगा.यह जानकारी गुरुवार को नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने दी.