दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विजयाराजे सिंधिया के जन्मशती वर्ष पर केंद्र जारी करेगा 100 रुपये का सिक्का - 100 rupee coin

सिंधिया राजघराने की राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी वर्ष पर केंद्र सरकार 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी. इस सिक्के की कीमत करीब 2300 से 2500 रुपये के बीच हो सकती है.

ETV BHARAT
विजयाराजे सिंधिया

By

Published : May 19, 2020, 6:07 PM IST

ग्वालियर : सिंधिया राजघराने की राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया की जन्मशताब्दी वर्ष पर केंद्र सरकार ने उनके नाम पर 100 रुपये का सिक्का जारी करने का फैसला किया है.

हालांकि सिक्का आम प्रचलन में नहीं लाया जाएगा. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है, जिसे 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत जस्ता और 5 प्रतिशत निकल का मिश्रण उपयोग कर तैयार किया जाएगा.

इस सिक्के की कीमत करीब 2300 से 2500 रुपये के बीच हो सकती है. विजयाराजे सिंधिया भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ के लिए एक जन्मदात्री और प्रमुख संस्थापक सदस्य के रूप में जानी जाती हैं.

राजमाता अपने जीवनकाल में पद प्रतिष्ठा और प्रचार से हमेशा दूर ही रहीं थी.

पढ़ें- ओडिशा में एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात : एनडीआरएफ प्रमुख

इस बारे में महल के करीबी और वरिष्ठ पत्रकार केशव पांडेय का कहना है कि राजमाता की जन्मशती के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा सौ रुपये का सिक्का जारी करना राजमाता के द्वारा बीजेपी को दिए गए अमूल्य योगदान के बदले में एक छोटी सी भेंट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details