नई दिल्ली : पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि सरकार देश में चिड़ियाघरों का सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) के माध्यम से सुधारने और उनका विस्तार करने के लिए एक योजना लाएगी. वन्य जीव सप्ताह 2020 के ऑनलाइन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए धन आवंटित किया जाएगा और अगले साल बजट सत्र में इसकी घोषणा की जाएगी.
चिड़ियाघरों के विस्तार के लिए नई योजना लाएंगे
जावड़ेकर ने कहा कि बच्चों को चिड़ियाघर घूमना पसंद है और ऐसे में उनका अनुभव बढ़ाने के लिए इन चिड़ियाघरों का उपयुक्त प्रबंधन किया जाना चाहिए. देश में 160 चिड़ियाघर हैं. हम देशभर में चिड़ियाघरों के उन्नयन एवं विस्तार के लिए शीघ्र ही नई योजना लाएंगे और हम इसके लिए बजट निर्धारित करेंगे. अगले साल के बजट सत्र में उसकी घोषणा की जाएगी. इस योजना में राज्य सरकारों और निगमों को शामिल किया जाएगा.