नई दिल्ली : शिवसेना नेता संजय रावत नेसरकार जिस तरह से काम कर रही है, उसे देख कर लगता है कि सरकार देश का बंटवारा चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है देश का माहौल बिगड़े.
संसद में विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे को लेकर कहा है कि सरकार की तरफ से कोशिश होनी चाहिए कि संसद में हंगामा न हो और ठीक से सदन चल सके. उन्होंने कहा कि सेशन से पहले सभी दलों को बैठक से कुछ नहीं होता है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार खुद चाहती है कि सदन में हंगामा हो. उन्होंने कहा कि सदन चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है, न कि विपक्ष की.
ईटीवी भारत से बात करते संजय राउत शिवसेना नेता ने कहा कि सरकार जिस तरह से काम कर रही है उसे देख कर लगता है कि सरकार देश का बंटवारा चाहती है.
पढ़ें - लोकसभा : जामिया हिंसा पर भड़के ओवैसी, कहा- बेटियों को मारा जा रहा है
वहीं, शरजील इमाम को लेकर सरकार का समर्थन करने पर उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति देश के खिलाफ इस तरह की बात करता है. देश तोड़ने की बात करता है तो उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.
उन्होंने शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा है कि सरकार ने लोगों से बातचीत नहीं की, क्योंकि सरकार खुद चाहती है कि जब तक कि दिल्ली का चुनाव खत्म न हो जाए इस तरह का माहौल बना रहे.