दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में आज से सरकारी कामकाज पुन: बहाल

राजभवन की तरफ से एक प्रवक्ता ने जानकारी दिया है कि जम्मू कश्मीर की सचिवालय एवं अन्य कार्यालय शुक्रवार से काम करना आरंभ कर देंगे. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में बृहस्पतिवार शाम सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की है. इसके बाद यह निर्णय लिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 16, 2019, 9:40 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:02 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार का सचिवालय एवं अन्य कार्यालय शुक्रवार से काम करना आरंभ कर देंगे. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में बृहस्पतिवार शाम सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. इसके बाद यह निर्णय लिया गया.

हालांकि आमजनों पर लगा प्रतिबंध जुम्मे की नमाज के बाद की स्थिति पर निर्भर करेगा.

जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में अभी भी धारा 144 लगा हुआ है

उक्त जानकारी राजभवन की तरफ से एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को दी.

उन्होंने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में बृहस्पतिवार शाम सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की है. सरकारी सचिवालय एवं अन्य कार्यालयों में सामान्य कामकाज बहाल किए जाने का निर्देश दे दिया है.

पढ़ें- कश्मीर मसले पर आज होगी UNSC की क्लोज्ड डोर बैठक

प्रवक्ता ने बताया कि सरकार जुम्मे की नमाज के दौरान हालात पर नजर रखेगी. इसी के आधार पर आम लोगों के लिए भी प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार किया जाएगा.

बता दें जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त होने के कारण अभी भी कुछ क्षेत्रों में धारा 144 लगा हुआ है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details