नई दिल्ली :कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिये खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार तोमर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिये कृषि और किसानों की समृद्धि जरूरी है.
तोमर ने तंजावुर में भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएफटी) में छात्रों के लिये रिहायशी परिसर और पायलट अधार पर खाद्य प्रसंस्करण संयंत्रों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को प्राथमिकता वाला क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया है. यह आत्मनिर्भर भारत अभियान में उन क्षेत्रों में शामिल है जिस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
किसानों की समृद्धि के लिये खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र पर सरकार का ध्यान
कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिये कृषि और किसानों की समृद्धि जरूरी है. सरकार किसानों के आय को बढ़ाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र ध्यान दे रही है.
पढ़ें-तमिलनाडु में 'कमल' की 'खुशबू' के लिए आसान नहीं होगी राह
उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र के तेजी से विकास और किसानों की आय दोगुनी करने के इरादे से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है.
तोमर ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये संस्थान में नई सुविधाओं का शुभारंभ तथा विकास कार्यों का शिलान्यास किया. संस्थान ने अनुसंधान व शैक्षणिक गतिविधियों के विस्तार के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण हेतु 14.5 एकड़ भूमि खरीदी है.
इस मौके खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री रामेश्वर तेली, मंत्रालय में सचिव पुष्पा सुब्रह्मण्यम, संयुक्त सचिव मिन्हाज आलम भी मौजूद थे.