नई दिल्ली : केंद्र सरकार विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों को कहीं अधिक चुस्त-दुरुस्त और सुगठित लड़ाकू इकाइयों में तब्दील करने पर विचार कर रही है. इसके लिए इन बलों का विलय करना और एक आयुसीमा के बाद जवानों को कठिन ड्यूटी पर नहीं लगाने जैसे कदम उठाए जाने की संभावना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों और केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की एक विशेष समिति गठित की गई है. यह इस साल के मध्य तक मंत्रालय को एक अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी.
गृह मंत्रालय में महानिदेशकों एवं विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) की समिति द्वारा चर्चा में शामिल प्रस्तावों में से एक का उद्देश्य कुछ बलों का विलय करना है, ताकि उन्हें विशेष सीमा सुरक्षा पहरेदारी की भूमिका या विशेष आतंकवाद रोधी कार्य में कहीं अधिक चुस्त दुरूस्त, लड़ने के लिए तंदुरूस्त और कार्योन्मुखी बनाया जा सके.
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह चर्चा की जा रही है कि चीन और नेपाल जैसे देशों से लगे समूचे पूर्वी क्षेत्र की सीमा की पहरेदारी के लिए क्या सीमा पर पहरेदारी कर रहे दो बलों, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का विलय कर एक इकाई गठित की जा सकती है.
वर्तमान में दोनों बलों के कार्य अलग-अलग हैं. आईटीबीपी चीन से लगी 3,488 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की पहरेदारी करता है जबकि एसएसबी नेपाल से लगी 1,751 किमी लंबी सीमा और भूटान से लगी 699 किमी सीमा की पहरेदारी करता है.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इस विषय पर कुछ चर्चा हुई है, लेकिन इन दो बलों का विलय करने से पहले इस कदम के नफा-नुकसान पर विचार करना होगा क्योंकि ऐसा कोई कदम करगिल युद्ध के बाद लिए गए उस नीतिगत फैसले के खिलाफ होगा, जिसके तहत एक सीमा के लिए एक बल का फैसला लिया गया था.
दोनों बलों में एक लाख से कम कर्मचारी हैं. इस विषय पर और अधिक चर्चा हो रही है और किसी भी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
चर्चा के स्तर पर एक अन्य प्रस्ताव देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ का आतंक रोधी कमांडो एनएसजी के साथ विलय करने का है.