दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की कोरोना से मौत - राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल

तमिलनाडु के मदुरांथकम में जनरल हॉस्पिटल में ड्यूटी करने वाले डॉ सुकुमारन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद डॉ सुकुमारन को चेन्नई के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.

government doctor dies of Covid 19
कोविड-19 से सरकारी डॉक्टर की मौत

By

Published : Jul 4, 2020, 7:16 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के मदुरांथकम में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक सरकारी डॉक्टर की मौत हो गई. मदुरांथकम के 53 वर्षीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुकुमारन ने शुक्रवार को कोविड-19 से दम तोड़ दिया.

उन्होंने चेन्नई के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. डॉ सुकुमारन मदुरांथकम जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी थे.

19 जून को उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. डॉ. सुकुमारन का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. तबीयत बिगड़ने के बाद 30 जून को उन्हें राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉ. सुकुमारन मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित थे.

पढ़ें-भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 22,771 नए पॉजिटिव, 442 लोगों की मौत

वह 17 जून तक मदुरांथकम जनरल हॉस्पिटल में ड्यूटी पर थे. हालांकि, इस हॉस्पिटल में कोरोना रोगियों का इलाज नहीं होता है. ऐसा माना जाता है कि उनमें इलाज के लिए आने वाले मरीजों के माध्यम से संक्रमण फैला होगा.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और राज्य की विपक्षी पार्टी डीएमके के नेता एमके स्टालिन ने डॉक्टर सुकुमारन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details