नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ केंद्र की कार्रवाई का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने उन क्षेत्रों से भी 35A को खत्म करने का समर्थन किया है जहां अस्थिरता का माहौल है.
गुरुवार को ईटीवी भारत से बात करते हुए गोखले ने कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने अलगावादी नेताओं के खिलाफ कारवाई की है और इन नेताओं पर पहली बार हवाला और भ्रष्टाचार जैसे मामलों पर एनआईए कारवाई कर रही है.