नई दिल्लीःकरतारपुर कॉरिडोर यात्रा के लिए केन्द्र सरकार ने फार्म जारी किया है. जिसे 20 अक्टूबर से भरा जा सकेगा. यात्रा से एक महीने पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा.
इस फार्म का वितरण शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (sgpc) और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ( dsgmc ) करेगी. बाद में करतारपुर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इसके लिए सरकार वेबसाइट बनाएगी. इस वेबसाइट का प्रबंधन और देखरेख sgpc और dsgmc करेगी.
फार्म का आवेदन करते समय पासपोर्ट, आधारकार्ड और पैन कार्ड की जानकारी भी मांगी जाएगी. इसके अलावा किसी तरह के पुलिस केस या मुकदमे की भी जानकारी देनी पड़ेगी. यात्रा की अनुमति वेरिफिकेशन के बाद ही दी जाएगी. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 20 अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है.