दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अधीर रंजन बोले- हां, मैं पाकिस्तानी हूं, बीजेपी ने कहा - तो चले जाइए पाकिस्तान - Adhir Ranjan

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह पाकिस्तानी हैं तो उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए. जानें विस्तार से...

etvbharat
गोपाल कृष्ण अग्रवाल

By

Published : Jan 16, 2020, 6:23 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'हां, मैं पाकिस्तानी हूं, मोदी- शाह को जो करना है, कर लें.' उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह पाकिस्तानी हैं तो उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा, 'मुझे पाकिस्तानी कह कर बुलाया जाता है, इसलिए मैं साफ कह देता हूं कि मैं पाकिस्तानी हूं, हम लोगों को वही करने को कहा जाता है, जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कहते हैं, यह हमें स्वीकार नहीं है.'

चौधरी ने कहा, 'यह देश पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पिता की जागीर नहीं है. हिन्दुस्तान किसी के बाप की सम्पत्ति नहीं है, माहौल ऐसा है कि दिल्ली में बैठे लोग जो कहेंगे, वह हमें मान लेना होगा वरना हम देशद्रोही बन जाएंगे, लेकिन हमें यह मंजूर नहीं.'

इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अधीर रंजन पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने बयानों के कारण सुर्खियों में नहीं रहते बल्कि सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं

ये भी पढ़ें- तुषार गांधी का बीजेपी पर निशाना, कहा- बापू के शब्दों का चालाकी से कर रहे प्रयोग

गोपाल कृष्ण ने कहा कि देशद्रोही जैसी बातें अधीर रंजन कर रहे हैं, अगर वह पाकिस्तानी हैं तो उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

गोपाल कृष्ण अग्रवाल का बयान.

भाजपा नेता ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने इस देश की जनता को लूटा, बरगलाया, कम्युनल पॉलिटिक्स की और एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए देश का बंटाधार कर दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और अधीर रंजन को भी इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. यह देश अधीर रंजन चौधरी के पिता की खेती नहीं है, यह देश अधीर रंजन के पिता की सम्पत्ति नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details