दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानसिक दिवालियेपन का शिकार हैं दिग्विजय सिंहः गोपाल भार्गव - दिग्विजय सिंह का विवादित बयान

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह के बायन पर पलटवार करते हुए उन्हें मानसिक दिवालियेपन का शिकार बताया है.

गोपाल भार्गव

By

Published : Sep 2, 2019, 11:23 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:55 AM IST

सागर: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बजरंग दल और बीजेपी के ISI से पैसे लेकर जासूसी करने वाले बयान पर गोपाल भार्गव ने पलटवार किया है.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह को मानसिक दिवालिएपन का शिकार बताया है. गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द पाकिस्तान जाकर बस जाना चाहिए.

दिग्विजय सिंह के बयान का गोपाल भार्गव ने दिया जवाब

पढ़ें-दिग्विजय सिंह के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री ने साधी चुप्पी, कहा- मुनासिब नहीं टिप्पणी करना

इतना ही नहीं गोपाल भार्गव ने दिग्विजय के बयानों से कांग्रेस को बहुत जल्द 44 से 4 पर सिमट जाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा, दिग्विजय के बयानों के कारण धीरे-धीरे कांग्रेस अब 44 से 4 पर सिमट जाएगी.

दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा था, बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मप्र पुलिस ने पकड़ा है. इसके बाद से गहमागहमी मची हुई है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details