बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ गुंडे एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहे हैं. यह घटना राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण के घर के पास डॉलर कॉलोनी में घटी है.
दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और उप मुख्यमंत्री के घर के पास कुछ गुंडे एक व्यक्ति को अचानक आकर पीटने लगते हैं. यहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लेता है, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मुख्यंमत्री के घर पास हुई इस घटना से लोगों के बीच दहशत का माहौल है, क्योंकि गुंडे अगर मुख्यमंत्री के घर पास इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं तो आम लोगों क्या होगा.