नई दिल्ली : डिजिटल शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने में अब गूगल ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. 'गूगल फॉर इंडिया' कार्यक्रम के छठे संस्करण के दौरान आज गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने घोषणा की है कि गूगल अगले पांच से सात सालों में भारत में 75000 करोड़ का निवेश करेगा. यह निवेश चार क्षेत्रों में किया जाएगा जिसमें शिक्षा भी शामिल है.
गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के जरिये लोगों तक ज्यादा से ज्यादा भाषाओं में जानकारी पहुंचाने, नये डिजिटल प्रोडक्ट्स बनाने, व्यवसाय, स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करने की बात कही गई है. इतना ही नहीं, कार्यक्रम के दौरान भारत में गूगल की मार्केटिंग हेड सपना चड्ढा ने जानकारी दी है कि अगले एक साल में गूगल ने सात लाख शिक्षकों को वर्चुअल एजुकेशन में प्रशिक्षित करने का भी बीड़ा उठाया है.
कैवल्या फाउंडेशन के द्वारा गूगल ने अपने डिस्टेंस लर्निंग फंड से $1 मिलियन की राशी इस कार्यक्रम के लिये निर्गत करने की बात कही है. सपना चड्ढा ने कहा कि इसका लक्ष्य वंचित लोगों तक भी डिजिटल तकनीक को पहुंचाना होगा. जिनके पास स्मार्ट फोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है उन तक रेडियो, टीवी और और अन्य माध्यमों से उनके घर तक शिक्षा को पहुंचाने के लिये भी गूगल ने काम करने की बात कही है.