दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गूगल पर जलाएं दीये, रोशन करें कंप्यूटर का स्क्रीन - सर्च इंजन गूगल

दीपावली पर सर्च इंजन गूगल ने खास इंतजाम किया है. एक स्पेशल ईस्टर-एग गूगल सर्च पेज पर शामिल हुआ है और गूगल पर दीपावली से जुड़ा सर्च करने पर आप इसे देख पाएंगे.

google
गूगल

By

Published : Nov 14, 2020, 6:44 PM IST

नई दिल्ली : दीपावली पर सर्च इंजन गूगल ने खास इंतजाम किया है. एक स्पेशल ईस्टर-एग गूगल सर्च पेज पर शामिल हुआ है और गूगल पर दीपावली से जुड़ा सर्च करने पर आप इसे देख पाएंगे.

गूगल का खास दीपावली इफेक्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको Google.com पर जाना है और गूगल सर्च में Diwali टाइप कर सर्च करना है. इसके बाद आपको सर्च रिजल्ट्स पेज के दाईं ओर Diwali के बगल में छोटा सा दीया बना नजर आएगा.

फोन पर यह पेज ओपन करने पर दाईं ओर एक छोटा सा दीया दिखेगा. इस पर टैप करते ही स्क्रीन पर दीये जला पाएंगे. जैसे ही आप इस छोटे से दीया वाले आइकन पर टैप करेंगे, स्क्रीन पर कई दीये नजर आएंगे.

अगर आप फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन्हें जलाने के लिए आपको इन पर टैप करते जाना है और एक के बाद सारे दीये जलने के बाद स्क्रीन फिर से ब्राइट हो जाएगी. इस तरह पूरे पेज पर ढेरों जलते दीपक दिखने लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details