दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गूगल अपनी गोपनीयता सेटिंग में कर रहा बदलाव - गोपनीयता सेटिंग में बदलाव

गूगल अपनी गोपनीयता सेटिंग में बदलाव कर रहा है. गोपनीयता को सुधाराने के लिए एक अपडेट लांच किया गया है. इस नए अपडेट में ऑटो डिलीट का ऑप्शन दिया गया है.

google releases new updates
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 27, 2020, 1:37 AM IST

वाशिंगटन: गूगल डिफाल्ट रूप से नए उपयोगकर्ताओं का कम डेटा रखने के लिए अपनी गोपनीयता सेटिंग में बदलाव कर रहा है.गोपनीयता को सुधाराने के लिए एक अपडेट लांच किया गया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. इस नए अपडेट में ऑटो डिलीट का ऑप्शन दिया गया है.

गूगल ने कहा कि बुधवार से वह नए उपयोगकर्ताओं की वेब और एप गतिविधियों और लोकेशन का ब्यौरा 18 महीने बाद अपने आप डिलीट कर देगा. यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी.

मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए सेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन कंपनी उन्हें इस सुविधा के बारे में संदेश भेजेगी.

गूगल ने पिछले साल अपने अपने उपयोगकर्ताओं को उनके डेटा के खत्म होने की तारीख तय करने का विकल्प दिया था. ताजा बदलाव इसी क्रम में किया गया है.

पढ़ें-प्राइम वीडियो में लाइव टीवी भी जोड़ सकती है अमेजन : रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details