वाशिंगटन: गूगल डिफाल्ट रूप से नए उपयोगकर्ताओं का कम डेटा रखने के लिए अपनी गोपनीयता सेटिंग में बदलाव कर रहा है.गोपनीयता को सुधाराने के लिए एक अपडेट लांच किया गया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. इस नए अपडेट में ऑटो डिलीट का ऑप्शन दिया गया है.
गूगल ने कहा कि बुधवार से वह नए उपयोगकर्ताओं की वेब और एप गतिविधियों और लोकेशन का ब्यौरा 18 महीने बाद अपने आप डिलीट कर देगा. यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी.