दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गूगल ने नेस्ट हब मैक्स के लिए निकाला नया अपडेट - Google Nest Hub Max users

गूगल ने नेस्ट हब मैक्स के लिए नया फीचर निकाला है. इसकी मदद से लोग डुओ और मीट पर लोगों से वीडियो कॉल कर पाएंगे. डुओ के लिए ऑटो फ्रेमिंग का भी एक नया अपडेट आया है.

Google Nest Hub Max users
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jun 27, 2020, 2:26 AM IST

सैन फ्रांसिस्को: गूगल ने नेस्ट हब मैक्स के लिए नया ग्रुप कॉलिंग फीचर निकाला है. इससे लोग डुओ और गूगल मीट के साथ ग्रुप वीडियो कॉल कर पाएंगे.

यह फीचर अभी अमेरिका में उपलब्ध है. नेस्ट उपयोगकर्ता डुओ पर 32 लोगों से वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा वह मीट की मदद से 100 लोगों से बात कर सकते हैं. यह सब कुछ करने के लिए असिस्टेंट को कमांड देनी होगी.

गूगल डुओ पर ग्रुप बनाकर नेस्ट हब मैक्स से वीडियो कॉल किया जा सकता है. इसमें ऑटो फ्रेमिंग का नया फीचर भी जोड़ा गया है. लोग गूगल मीट के माध्यम से 100 लोगों से एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं.

यह करने के लिए साधारण वॉइस कमांड देनी पड़ती है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वह जी सूट अकाउंट के लिए एक बीटा अपडेट भी लेकर आए हैं. इससे लोग व्यक्तिगत नेस्ट हब मैक्स से मीटिंग कर सकेंगे. हालांकि, मीट में अभी ऑटो फ्रेमिंग का फीचर नहीं है.

पढ़ें-प्राइम वीडियो में लाइव टीवी भी जोड़ सकती है अमेजन : रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details