हैदराबाद : मंगलवार को द गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न अभी तक मनाया जा रहा हैं. इस जीत के जश्न में गूगल भी शामिल हो गया है. भारतीय टीम की जीत की खुशी में गूगल सर्च पर आप वर्चुअल आतिशबाजी का आनंद ले सकते हैं.
दरसल गूगल सर्च पर जाकर इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम सर्च करने पर आतिशबाजी दिखाई देगी. गूगल इंडिया ने ट्वीट कर इस सरप्राइज की जानकारी दी है.
गूगल इंडिया ने ट्वीट किया,'भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न अब तक मना रहे हो? हम भी. सरप्राइज के लिए सर्च करें इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम.'
गूगल ने कि वर्चुअल आतिशबाजी
पढ़ें : ऐतिहासिक जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम
बता दें कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है. गाबा में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर उन्होंने ट्वीट कर बधाई दी थी. अब इस वर्चुअल आतिशबाजी से सुंदर पिचाई ने क्रिकेट फैंस के जश्न में चार चांद लगा दिया है.