नई दिल्ली: लोकसभा के लिए पहले चरण के चुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है. गूगल ने भी डूडल बनाकर लोगों से मतदान करने की अपील की है. गूगल ने डूडल के जरिए लोगों को मतदान की पूरी प्रक्रिया भी बताई है.
वोट की स्याही वाली अंगुली का डूडल
भारत में मतदान के बाद मतदाताओं की अंगुली पर नीली स्याही लगा दी जाती है. आम तौर पर मतदान के बाद अंगुली पर लगी नीली स्याही को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आम जनता की भागीदारी के तौर पर देखा जाता है. आज गूगल ने भी लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को डूडल बनाकर समर्पित किया है.
20 राज्यों में पहले चरण का मतदान
पहले चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 और उत्तराखंड की सभी पांच, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की सात, असम की पांच, बिहार और ओडिशा की चार-चार, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की दोदो और छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की एक-एक लोकसभा सीटों के लिये वोट डाले जा रहे हैं.
कई बड़े मंत्रियों की किस्मत का भी होगा फैसला
महाराष्ट्र में नितिन गडकरी की सीट नागपुर, केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर की सीट चंद्रपुर पर गुरुवार को ही वोटिंग होगी. बिहार की चार सीटों में से LJP नेता चिराग पासवान की जमुई सीट भी शामिल है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की सीट पर भी चुनाव पहले चरण में ही है.