दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता : शाह की रैली में शामिल होने जा रहे लोगों ने लगाए 'गोली मारो...' के नारे

गृहमंत्री अमित शाह एक दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने सीएए के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित किया. इस बीच रैली में शामिल होने जा रहे कुछ लोगों ने गोली मारो... के नारे लगाए. पढ़ें पूरी खबर..

रैली
रैली

By

Published : Mar 1, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:22 AM IST

कोलकाता : गृहमंत्री अमित शाह एक दिन के दौरे पर रविवार को कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने राजरहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नवनिर्मित कैंप का उद्घाटन करने के बाद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक रैली की. हालांकि रैली में शामिल होने जा रहे कुछ कुछ लोगों ने 'गोली मारो...' के नारे लगाए गए.

मौके से मिले वीडियो फुटेज में रैली में शामिल होने जा रहे कुछ लोग भगवा रंग का कपड़ा पहने नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में भाजपा का झंडा भी है. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने 'गोली मारो...' के नारे लगाए.

भाजपा की सीएए समर्थक रैली में जा रहे लोगों ने लगाए भड़काऊ नारे.

शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी. शाह ने दावा किया कि बंगाल विधानसभा में वह दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.

पढ़ें : सीएए समर्थित रैली में बोले शाह- बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार

बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक सभा के दौरान भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने भीड़ से 'देश के गद्दारों को गोली मारो' जैसे नारे लगवाए थे. इसके चलते निर्वाचन आयोग ने ठाकुर को दो दिनों के लिए चुनाव प्रचार से भी प्रतिबंधित कर दिया था.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details