दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : सोना तस्करी में तीसरे आरोपी को लाया जाएगा भारत - arrest warrant against faizal fareed

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल सोना तस्करी मामले के तीसरे आरोपी फैजल फरीद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की एक प्रति उसके घर के बाहर चस्पा कर दी है. बता दें कि वह अभी दुबई में है और उसे जल्द दी भारत वापस लाया जाएगा.

gold smuggling case
केरल सोना तस्करी मामला

By

Published : Jul 22, 2020, 1:27 PM IST

त्रिशूर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को सोने की तस्करी मामले के तीसरे आरोपी फैजल फरीद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की एक प्रति उसके घर पर चस्पा कर दी है.

बता दें कि फैजल अपने परिवार के साथ दुबई में बस गया है और उसका यह घर लगभग डेढ़ साल से खाली है. फिलहाल फैजल दुबई में पुलिस हिरासत में है.

घर पर गिरफ्तारी वारंट चस्पा

पढ़ें-केरल सोना तस्करी मामला : यूएई वाणिज्यिक दूतावास के फ्लैट की जांच

जानकारी मिली है कि जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा. फैजल के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सीमा शुल्क विभाग ने कुछ दिन पहले उसके घर का निरीक्षण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details