तिरुवनंतपुरम : सोना तस्करी मामले के तीसरे आरोपी फैसल फरीद को इंटरपोल द्वारा ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. सीमा शुल्क के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अनुरोध पर इटंरपोल ने शनिवार को यह कार्रवाई की.
ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर जांच टीम इस बात की जांच कर रही है कि कहीं आरोपी दुनिया के किसी भी हवाई अड्डे के माध्यम से किसी अन्य देश में न भाग जाए. साथ ही इससे ऐसी परिस्थिति से भी बच सकता है, जिसमें अपराधी किसी ऐसे देश में भाज जाता है, जिसने अपराधियों को सौंपने पर भारत के साथ समझौता नहीं किया है.
इससे पहले कोच्चि की एनआईए अदालत ने पहले ही फैसल फरीद के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था और उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया था. यह सभी क्रियाएं इंटरपोल की मदद से फैसल फरीद को भारत वापस लाने की प्रक्रियाओं का हिस्सा थीं.