मलप्पुरम (केरल) : केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के बाद करिपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर दो लोगों को 1.195 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति से 637 ग्राम सोना और दूसरे के पास से 558 ग्राम सोना बरामद किया गया है. दोनों ने शर्ट की कॉलर और बेल्ट में सोने को छुपाया था.