गोधरा दंगा मामला : सुप्रीम कोर्ट ने 14 अप्रैल तक स्थगित की जकिया जाफरी की याचिका - plea of Zakia Jafri adjourned till April
2002 गुजरात दंगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य लोगों को विशेष जांच दल ने क्लीन चिट देदी थी. जांच दल के इस फैसले को चुनौती देते हुए जकिया जाफरी ने एक याचिका दायर की थी, जिसकी सुवाई को 14 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
![गोधरा दंगा मामला : सुप्रीम कोर्ट ने 14 अप्रैल तक स्थगित की जकिया जाफरी की याचिका godhra riots case 2002](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5950994-848-5950994-1580798005593.jpg)
फाइल फोटो
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने जकिया जाफरी की याचिका 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है. जकिया कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की विधवा हैं.
जकिया ने 2002 के गुजरात दंगों में विशेष जांच दल (एसआईटी) के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य लोगों को क्लीन चिट दी गई है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:14 AM IST