दिल्ली

delhi

गोएयर का वरिष्ठ पायलट बर्खास्त, पीएम पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप

By

Published : Jan 9, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 10:29 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने वाले वरिष्ठ पायलट को गोएयर ने बर्खास्त कर दिया. गोएयर ने कहा कि यह उसके नियमों के खिलाफ है.

goair sacks senior pilot
goair sacks senior pilot

नई दिल्ली : नागरिक विमानन कंपनी गोएयर ने एक वरिष्ठ पायलट को बर्खास्त कर दिया. उन्होंने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने शनिवार को पायलट मिक्की मलिक द्वारा की गई आपत्तिजनक ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'गोएयर ने तत्काल प्रभाव से कैप्टन की सेवाओं को समाप्त कर दिया है.' बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी करने वाले कैप्टन मलिक ने आपत्तिजनक ट्वीटों को हटा दिया और ट्विटर पर अपना अकाउंट लॉक कर दिया.

कंपनी ने इसको लेकर जारी बयान में कहा गोएयर के सभी कर्मचारियों को कंपनी के रोजगार नियमों, विनियमों और नीतियों का पालन करना अनिवार्य है. इसमें सोशल मीडिया व्यवहार भी शामिल है. इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-गोएयर ने कार्गो प्लेन में 160 पैसेंजरों के साथ उड़ान भरी, डीजीसीए कर रही जांच

प्रवक्ता ने कहा, 'एयरलाइन का किसी व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा व्यक्त किए गए व्यक्तिगत विचारों से कोई संबंध नहीं है.'

Last Updated : Jan 9, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details