दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस को लेकर गोवा सरकार ने बनाई स्पेशल टास्क फोर्स

कोरोना वायरस से अब तक कुल 56 लोग मारे जा चुके हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. यह फोर्स वायरस प्रभावित क्षेत्रों से गोवा में घूमने आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखेगा. जानें इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री का बयान...

By

Published : Jan 27, 2020, 9:50 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:52 AM IST

goa-govt-to-form-special-task-force-for-coronavirus
गोवा सरकार करेगी स्पेशल टास्क फोर्स का गठन

पणजी : चीन में फैल रहे नोवेल कोरोना वायरस के चलते गोवा सरकार ने राज्य में मामलों की निकटता से निगरानी के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है.

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा, मैंने गोवा में कोरोनावायरस के किसी भी मामले की नजदीक से निगरानी के लिए विशेष कार्यबल बनाने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि वायरस प्रभावित क्षेत्रों से गोवा आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जाएगी.

इसके साथ ही राणे ने कहा, कार्य बल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार काम करेगा.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस परिवार का एक बहुत खतरनाक सदस्य है, जो आमतौर पर होने वाली सर्दी से लेकर एक्यूट्रॉस्पिरेटरी सिंड्रॉम तक की बीमारियों को जन्म दे सकता है.

पढ़ें : चीन में कोरोना वायरस से अब तक 56 की मौत, विषाणु के फैलने की आशंका बढ़ी

चीन में कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है. इससे पहले इसे नहीं देखा गया है. इसके साथ ही इससे अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 2:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details