दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

होठों के लिए बेहतरीन है ग्लिसरीन - बढ़ती उम्र के असर को रोकती हैं

सर्दियों के मौसम में जैसे-जैसे हवा से नमी कम होने लगती है, उसका सीधा असर हमारी त्वचा विशेषकर हमारे होठों पर नजर आने लगता है. ग्लिसरीन का उपयोग एक ऐसा घरेलू उपाय है, जिसके उपयोग से हम ना सिर्फ अपने होठों की त्वचा की नमी को बरकरार रख सकते है, बल्कि उनकी चमक को बनाए रख सकते हैं.

benefits of Glycerine
ग्लिसरीन के फायदे

By

Published : Nov 25, 2020, 5:22 PM IST

सर्दियां शुरू होते ही बहुत से लोग ग्लिसरीन के उपयोग को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बना लेते हैं. ग्लिसरीन एक नॉन टॉक्सिक अल्कोहल युक्त स्किन कंडीशनर होता है, जो सर्दियों में त्वचा के रूखेपन को कम कर उसे सर्दी के असर से बचा कर रखता है. जानकर तो ग्लिसरीन को त्वचा के लिए अमृत सरीखी दवाई की भी उपमा देते हैं, क्योंकि इसमें कई प्रकार के चिकित्सीय गुण भी पाए जाते हैं, जो हमारे घाव को ठीक करने की क्षमता तो रखते ही हैं, साथ ही त्वचा पर किसी भी मेकअप उत्पाद या क्रीम के साइड इफेक्ट को कम करने की क्षमता रखते हैं. विशेष तौर पर होठों की बात करें तो ग्लिसरीन सर्दियों के मौसम में होठों के लिए रामबाण सरीखा काम करती है. सर्दियों में होठों पर ग्लिसरीन के अन्य फायदे इस प्रकार हैं;

1. त्वचा और होठों के लिए बेहतरीन

ग्लिसरीन में पाए जाने वाले हीलिंग तत्व पपड़ीदार और कटे-फटे होठों पर जादू जैसा असर कर सकते हैं. होठों पर ग्लिसरीन का नियमित उपयोग उन्हें सर्दी के असर से बचाता है और कोमल, मुलायम और गुलाबी बनाता है.

होठों के साथ ही ग्लिसरीन हमारी त्वचा के लिए भी बेहतरीन मॉइश्चराइजर होता है. ग्लिसरीन का नियमित उपयोग त्वचा की नमी को बनाए रखता है और सर्दियों में त्वचा को रूखी और बेजान होने से बचाता है.

2. मृत त्वचा को हटाता है

यदि हम अपने होठों की देखभाल सही तरीके से नहीं करते हैं, तो उस पर मृत त्वचा की परत जमने लगती है, जिसे देखने में होंठ सूखे व पपड़ीदार लगते हैं. जो ना सिर्फ देखने में बदसूरत लगते हैं, बल्कि उन पर लिपस्टिक लगाने में भी समस्या होती है. वहीं कई बार इस अवस्था में होठों में दर्द भी शुरू हो जाता है. यदि रात को सोने से पहले होठों पर ग्लिसरीन लगाकर छोड़ दिया जाए, तो ग्लिसरीन होठों पर पर जमी हुई मृत त्वचा की सूखी पपड़ीदार परत को हटा कर मुलायम बना देती है. मृत त्वचा के हटने के बाद होंठ ना सिर्फ देखने में सुंदर बल्कि मुलायम भी हो जाते हैं.

3. खुजली व जलन से बचाती है

सर्दी के मौसम में जब हमारे होठों की नमी कम हो जाती है, तो होंठ रूखे सूखे नजर आने लगते हैं और कई बार उनमें दरार भी पड़ जाती हैं, जिनमें आमतौर पर खुजली और जलन होने लगती है. ऐसी अवस्था में होठों को ज्यादा छूने पर कई बार होठों से खून भी निकलने लगता है. ऐसी अवस्था में ग्लिसरीन का उपयोग होठों से निकलने वाली खून को रोकता है, यही नहीं दिन में यदि एक या दो बार होठों पर लगाया जाए, तो वह होठों की नमी को सहेज कर रखती है और फटे होठों पर जादुई असर करती है.

4. त्वचा पर बढ़ती उम्र के असर को रोकती हैं ग्लिसरीन

चिकित्सीय गुणों के अलावा ग्लिसरीन में त्वचा पर उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद करने वाले तत्व भी पाए जाते हैं. ग्लिसरीन का त्वचा पर नियमित उपयोग ना सिर्फ त्वचा को झुर्रियों से बचाता है, बल्कि त्वचा में नमी को बरकरार कर एक नई चमक देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details