हैदराबाद : भारत में प्रजनन आयु की दो महिलाओं में से एक एनीमिक होती है. पांच वर्ष से कम आयु के तीन बच्चों में से एक अविकसित रहता है. ठीक तरह से विकास न होने के पीछे असमानताएं हैं. यह शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में 10.1 प्रतिशत ज्यादा देखा गया है.
वयस्क महिलाओं में मोटापे की दर 20.7 प्रतिशत है और पुरुषों में 18.9. कुपोषण और मोटापे के इस सह-अस्तित्व के साथ, भारत को कुपोषण के दोहरे बोझ का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम
भारत ने जनवरी 2018 में ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम शुरू किया. राष्ट्रय पोषण मिशन में पाया गया था कि देश के सभी नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता पिछले दस वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुरूप नहीं है. अभियान में यह भी पाया गया कि सामाजिक और आर्थिक विकास के मामले में राज्यों के भीतर बड़ी भिन्नता है. इसके बाद ही ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम शुरू किया गया.
कार्यक्रम की विशेषताएं
यह एक अनूठा कार्यक्रम है, जो 28 राज्यों में 115 आकांक्षात्मक जिलों में असमानता, सामाजिक अन्याय और बहिष्कार जैसी सम्साओं की दिशा में नीतिगत ध्यान केंद्रित करता है. इसका उद्देश्य सेवाओं में सुधार है. इनमें स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, कृषि और जल संसाधन शामिल हैं.