हैदराबाद :दुनियाभर में 3,24,08,504 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस के कारण अब तक 9,87,813 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि यह आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.
2,07,538 से अधिक मौत के मामलों के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बन चुका है. 58,16,103 से अधिक मामलों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आता है.
कोरोना संक्रमण से प्रभावित दुनिया के शीर्ष 10 देश ब्रिटेन में सबसे अधिक मौतें हुई हैं, लगभग 42,000 मौतों की पुष्टि हुई है. गुरुवार को घोषित मामलों में वृद्धि, वायरस का तेजी से प्रसार और बढ़े हुए परीक्षण दोनों को दर्शाती है, जो अप्रैल और मई में पहली लहर के चरम के बाद से दोगुनी से अधिक है.
शुक्रवार पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,39,34,098 से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. दुनियाभर में 74,98,191 से अधिक केस एक्टिव हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं.