दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवरात्र विशेष : जीवंत झांकियों के जरिए माता के दर्शन, रांची में उमड़े श्रद्धालु - Lively glimpse of goddess durga

रांची में स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान में इस बार भी शहरवासियों को माता की जीवंत झाकियों के दर्शन हो रहे हैं. जीती-जागती माता के दर्शन कर भक्त काफी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. यहां हर 20 मिनट में झाकियां आयोजित की जा रही है. देखें विडियो

रांची में नव दुर्गा की जीवंत झांकियां

By

Published : Oct 6, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 7:05 AM IST

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में कई पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है, तमाम पूजा पंडाल एक से बढ़कर एक बनाए गए हैं. जो अलग-अलग थीम पर आधारित हैं. इन सभी पंडालों से अलग ब्रह्मकुमारी पूजा पंडाल और उसमें मां देवी की आराधना करने का तरीका बिल्कुल ही अलग है.

इस पंडाल में मां देवी की आराधना जीवंत झांकियों के रूप में की जा रही है. झांकियां हर 20 मिनट में आयोजित की जाती है. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

रांची में नव दुर्गा की जीवंत झांकियां

हर साल ब्रह्मकुमारी पूजा पंडाल का अलग आकर्षण होता है. इस वर्ष भी पूजा समिति अपने अलग अंदाज में मां अंबे की आराधना में लीन है. जीवंत झांकियों के जरिए असुर वध और मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां काली, महालक्ष्मी जैसे तमाम शक्तियों को दर्शाया जा रहा है.

पढ़ें- वाराणसी में चंद्रयान टू की थीम पर बना दुर्गापूजा पंडाल मोह रहा भक्तों का मन

लोग इस पूजा पंडाल की ओर आकर्षित हो रहे हैं. हर 20 मिनट में जीवंत झांकी की शुरुआत होती है. यह एक शो की तरह प्रस्तुत किया जा रहा है. वाकई में इस तरह का आयोजन अद्भुत और आकर्षित करने वाला है.

Last Updated : Oct 7, 2019, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details