कुल्लू : जिला लाहौल में आसमान के साफ होने के बाद अब पहाड़ से ग्लेशियर गिरने का खतरा मंडरा रहा है. पहले से ही बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब पहाड़ों से गिरने वाले ग्लेशियर भी लोगों के लिए दिक्कतें पैदा कर रहे हैं.
ग्लेशियर गिरने से लोगों की दिक्कतें बढ़ीं
बीती शाम लाहौल घाटी के पट्टन वैली के राशील व जोबरंग गांव से ग्लेशियर टूट-टूटकर पहाड़ों से फिसलने लगे. हालांकि, ग्लेशियर गिरने के दौरान कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ग्लेशियर के टूटते बर्फ के टुकड़े फिसलते हुये आसपास के बागीचों और खेतों तक पहुंच गये, जिससे कुछ जगहों पर नुकसान भी हुआ है.
बर्फबारी के कारण कई गांव से संपर्क टुटा
बता दें कि पिछले दो दिनों तक लाहौल घाटी में जमकर बर्फबारी हुई, जिससे घाटी के कई गांव का संपर्क अब बिल्कुल कट चुका है. वहीं, सोमवार शाम के समय अचानक पहाड़ी से तेज हवाओं के साथ ग्लेशियर के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया हैं.