शिमला : 42वीं जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. लंबे अरसे से विजेता टीम हरियाणा को हिमाचल ने धूल चटा कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.
बता दें कि प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश के गजियाबाद में हुआ था.
हिमाचल महिला हैंडबॉल टीम की कोच स्नेहलता ने बताया कि फाइनल मुकाबले में हिमाचल की टीम ने हरियाणा को 35-33 के कड़े मुकाबले में पराजित किया.