देहरादून : उत्तराखंड में नैनीताल के घोड़ाखाल में स्थित सैनिक स्कूल में अब छात्राएं भी एडमिशन ले सकेंगी. देशभर के ऐसे पांच सैनिक स्कूलों को चयनित किया गया है, जिसमें उत्तराखंड का सैनिक स्कूल भी शामिल है. सैनिक स्कूल सोसायटी ने इसके लिए शासन को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई करने को कहा है.
दरअसल, रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी ने अब उत्तराखंड के घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल में छात्राओं को दाखिला लेने की अनुमति दे दी है. अभी तक सैनिक स्कूल में केवल छात्रों को ही दाखिला दिया जाता था. लेकिन इस बार सोसायटी की ओर से देशभर के पांच सैनिक स्कूलों को चयनित कर छात्राओं के एडमिशन के लिए द्वार खोल दिए गए हैं.
इसके लिए रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी ने उत्तराखंड अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई करने को कहा है.